नये इलाके में फैल रहा कोसी व कमला बलान का पानी, प्रावि पोखर परिसर भी डूबा
कोसी व कमला बलान नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से अब नए इलाके में भी बाढ़ का पानी फैलने लगा है.
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कोशी व कमला बलान नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से अब नए इलाके में भी बाढ़ का पानी फैलने लगा है. इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी बढ़ती जा रही है. निचले इलाके के गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाने से इन गांव के लोगों का मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है. वहीं विद्यालय परिसर में पानी फैलने से बच्चों की पठन-पाठन ठप पड़ गया है. इटहर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मिनिया के बाद प्राथमिक विद्यालय पोखर परिसर में भी बाढ़ का पानी फैल गया है. इसकी सूचना विद्यालय के एचएम ने बीइओ को दे दी है. इधर जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से कुंजभवन गांव के निकट कटाव तेज हो गया है. कुंजभवन के ग्रामीण सुरेश सदा, जालिम सहनी, प्रवीण कुमार, हीरो मुखिया, दाहोर मुखिया, शंकर मुखिया आदि ने बताया कि बाढ़ आने से उनलोगों को किसी भी सामान की खरीदारी के लिए नाव से तटबंध तक जाना पड़ता है, भाड़े के नाव से प्रति व्यक्ति 20 से 30 रुपये या बाइक ले जाने पर 40 से 50 रुपया देना पड़ता है. वहीं इमरजेंसी के समय मरीजों को बाहर ले जाने में काफी कठिनाई होती है. मजबूरन लोगों को ग्रामीण चिकित्सक से ही इलाज कराना पड़ रहा है. बाढ़ आने से पहले लोग समानों की खरीदारी कर घर में रख लेते हैं. इधर बीइओ रामभरोस चौधरी ने बताया कि विद्यालय परिसर में बाढ़ का पानी फैल जाने की सूचना मिली है. इस संबंध में वीसी में डीइओ से जानकारी ली जायेगी. वे विद्यालय संचालित करने की बात कहेंगे तो स्कूल को कहीं शिफ्ट कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है