Darbhanga News: बिहार में उद्यमिता के लिए अपार संभावनाएं
Darbhanga News:सीएम कॉलेज, दरभंगा के वाणिज्य विभाग की ओर से बिहार में उद्यमिता की समस्याएं एवं संभावनाएं विषय पर आयोजित संगोष्ठी में प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि बिहार में उद्यमिता की लिए प्रचुर संभावनाएं हैं.
Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज, दरभंगा के वाणिज्य विभाग की ओर से बिहार में उद्यमिता की समस्याएं एवं संभावनाएं विषय पर आयोजित संगोष्ठी में प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि बिहार में उद्यमिता की लिए प्रचुर संभावनाएं हैं. अपने पैरों पर खड़े होने का अर्थ सिर्फ यह नहीं है कि हम रोजगार प्राप्त कर सकें. बल्कि, आज के युग में हम उद्यमिता के माध्यम से दूसरों को रोजगार प्रदान कर सकते हैं. इसके लिए दूरदर्शिता, निष्ठा, समर्पण अत्यावश्यक है.
सरकार ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बनायी कई नीति- डॉ अशोक
डॉ अशोक कुमार पोद्दार ने कहा कि सरकार की कई योजनाएं हैं, जो उद्यमिता को बढ़ावा देती है. बिहार सरकार ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां बनाई है. युवा पर्याप्त जानकारी के माध्यम से सरकार की नीतियों का लाभ ले सकते हैं. युवा नई सोंच से नए क्षेत्र में उद्यम स्थापित कर सकते हैं. अशोक कुमार महनसरिया ने कहा कि कई ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें नए उद्यमी अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं. मनोज डोकानिया ने कहा कि बिहार के युवाओं में अत्यधिक प्रतिभा है. युवा काफी निष्ठा और लगन के साथ कार्य करने की क्षमता रखते हैं. जरूरत उन्हें सही मार्गदर्शन देने की है.
उद्यमिता के लिए आत्मबल, दूरदर्शिता एवं कर्तव्य निष्ठा जरूरी- डॉ ललित
डॉ ललित शर्मा ने कहा कि उद्यमिता के लिए सबसे आवश्यक आत्मबल, दूरदर्शिता एवं कर्तव्य निष्ठा है. संचालन डॉ दिव्या शर्मा ने किया. संगोष्ठी में कई शोधार्थियों ने पत्र प्रस्तुत किया. मो. शाकिर आलम ने धन्यवाद ज्ञापन, डॉ आशीष बरियार ने संचालन किया. मौके पर डॉ अवसर आलम आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है