अलीनगर (दरभंगा). किरतपुर-पकड़ी सीमा क्षेत्र स्थित राम-जानकी मंदिर परिसर में गत चार दिनों से चल रहा रामनवमी मेला संपन्न हो गया. शनिवार को कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रतिमा विसर्जन के लिए विशाल जुलूस निकाला गया. मौके पर श्रद्धालु श्रीराम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. करीब तीन बजे यह जुलसू निकला. यह पकड़ी गांव व मुख्य चौक से गुजरते हुआ मिल्की गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के निकट पहुंची. वहां से पुनः देर शाम पूजा स्थल पहुंची. वहां परिसर स्थित तालाब में राम, सीता, लक्ष्मण, शिव, पार्वती, बजरंगबली सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को जल प्रवाहित किया गया. इस अवसर पर एसडीपीओ आशुतोष कुमार, सीओ कुमार शिवम, बहेड़ा सर्किल इंस्पेक्टर राज कुमार मंडल, स्थानीय थानाध्यक्ष विनय मिश्र सहित सकतपुर, नेहरा व मनीगाछी थाना के पुलिस अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पुलिस बल तैनात थे. विसर्जन जुलूस का नेतृत्व पूजा समिति के अध्यक्ष प्रभु पासवान, उपाध्यक्ष शंभु पंडित, सचिव बैद्यनाथ पंडित, कोषाध्यक्ष सुरेश यादव, सदस्य गंगाराम पंडित, राधेश्याम पंडित के अलावा गांव के युवा राहुल कुमार महतो, राम सागर यादव, लच्छो पंडित, रामचंद्र महतो आदि कर रहे थे. जुलूस में संजय सिंह पप्पू, रंजन यादव, अनिल कुमार यादव, पूर्व सरपंच बलराम झा, पूर्व पंसस नीलांबर सदा, अशोक सदा, कन्हैया झा, प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि मो. कमाल, सरपंच प्रतिनिधि सिकंदर आजम, संजय पासवान, अरशे आजम आदि शामिल थे. मुखिया प्रतिनिधि जुबैर आलम ने अपने आवास पर जुलूस में शामिल पूजा समिति के सदस्यों तथा गणमान्यों को पाग व गमछा से सम्मानित किया.
राम-जानकी मंदिर से निकली विसर्जन यात्रा
किरतपुर-पकड़ी सीमा क्षेत्र स्थित राम-जानकी मंदिर परिसर में गत चार दिनों से चल रहा रामनवमी मेला संपन्न हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement