Darbhanga News: जिले में 100 दिवसीय गणित कौशल व बुनियादी भाषा का क्रियान्वयन संतोषजनक नहीं
Darbhanga News:100 दिवसीय गणित कौशल एवं बुनियादी भाषा अभियान के क्रियान्वयन की स्थिति संतोषजनक नहीं है.
Darbhanga News: दरभंगा. 100 दिवसीय गणित कौशल एवं बुनियादी भाषा अभियान के क्रियान्वयन की स्थिति संतोषजनक नहीं है. प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने कहा है कि इस अभियान की शुरुआत गत 21 दिसंबर 2024 से की गयी. इसके तहत बेसलाइन सर्वे की रिपोर्ट अपलोड किया जाना था. डेढ़ महीना बीतने के बावजूद तीन प्रखंडों मनीगाछी, सदर एवं शहर को छोड़कर अन्य प्रखंडों की उपलब्धि 50 प्रतिशत से भी कम है. इससे स्पष्ट होता है कि इस अभियान के प्रति अभिरुचि नहीं ली जा रही है. उन्होंने प्रखंडवार आंकड़ा जारी करते हुए कहा है कि मैथमेटिकल स्किल एवं रीडिंग स्किल के विकास अभियान का क्रियान्वयन नहीं किया जाना, खेदजनक है. उन्होंने दो दिनों के अंदर नामित कर्मी की जवाबदेही निर्धारित करते हुए, इसकी सूचना देने को कहा है. साथ ही प्रखंड में कार्यरत प्रखंड परियोजना प्रबंधक, प्रखंड साधन सेवी एवं निरीक्षी पदाधिकारी के बीच विद्यालयों का आवंटन करते हुए विद्यालय निरीक्षण के क्रम में इस कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करने को कहा है.
कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड से एक भी स्कूल का आंकड़ा अपलोड नहीं
डीपीओ द्वारा जारी आंकड़ा के अनुसार मनीगाछी प्रखंड में 139 विद्यालयों ने शतप्रतिशत आंकड़ा को अपलोड कर दिया है. जबकि सदर प्रखंड के 165 में 137 तथा शहर में 86 में 58 विद्यालयों ने बेसलाइन टेस्ट की समेकित रिपोर्ट अपलोड की है. जबकि कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के 101 विद्यालयों में से कोई भी विद्यालय रिपोर्ट अपलोड नहीं किया है. जबकि बेनीपुर, कुशेश्वरस्थान, हायाघाट एवं बहेड़ी प्रखंड की उपलब्धि एक अंक में है. इन प्रखंडों के विद्यालयों का उपलब्धि प्रतिशत 10 प्रतिशत से भी कम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है