दरभंगा- दिल्ली रूट पर विमान सेवा शुरू करने के लिए नयी कंपनियों में सुगबुगाहट नहीं
दरभंगा एयरपोर्ट से नयी विमानन कंपनी अकासा की ओर से विमान सेवा शुरू करने के लिए कोई सुगबुगाहट नहीं नजर आ रही है.
दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से नयी विमानन कंपनी अकासा की ओर से विमान सेवा शुरू करने के लिए कोई सुगबुगाहट नहीं नजर आ रही है. चालू माह में अकासा को दिल्ली रूट पर उड़ान सेवा शुरू करनी थी. वहीं, इंडिगो भी इस रूट पर सर्विस देने वाला था. फिलहाल दोनों ही कंपनियां मौन साधे है. एयरपोर्ट अधिकारी इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं. इस स्थिति में दिल्ली रूट पर नयी कंपनी की ओर से सर्विस देने की बात ठंडे बस्ते में डाल दी गयी मालूम हाेती है. अकासा की ओर से दरभंगा से दिल्ली के लिये विमान सेवा संचालित करने के लिए विभाग से अनुमति मांगी गयी थी. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कंपनी को स्लॉट भी जारी कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार, यहां से दिल्ली के लिये सातों दिन उड़ान सेवा का कंपनी को स्लॉट दिया गया था. 30 अप्रैल से ही सुविधा शुरू होने वाली थी. यहां तक कि विमानों का टाइमिंग भी आ गया था. बताया गया था कि फ्लाइट संख्या क्यूपी 1714 दरभंगा से दिल्ली के लिये सुबह 10.30 बजे रवाना होगी. दूसरी ओर विमानन कंपनी ने एक यूजर को पिछले माह दिल्ली रूट पर जल्द विमान सेवा शुरू होने की बात कही थी. प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर पार्था सहाय ने बताया कि अकासा की ओर से विमान सेवा शुरू करने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. यहां स्लॉट का अभाव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है