Darbhanga News: दरभंगा. जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में कादिराबाद क्रिकेट क्लब ने यूथ क्रिकेट क्लब को 204 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया. लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के पहले मैच में केसीसी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. ओपनर बल्लेबाज अलतमिश के शानदार शतक (144 रन) की बदौलत केसीसी निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट पर 311 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही. हिमांशु ने नाबाद 42 रन बनाये. अर्णव झा ने 28 व शिवम ने 21 रनों की पारी खेली. यूथ की ओर से रियाज जिम्मी व हाशिर ने तीन-तीन विकेट चटकाए. शाहरुख को एक सफलता हाथ लगी.
27 ओवर में मात्र 107 रनों पर सिमट गया यूसीसी
निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ की टीम शिवम की घातक गेंदबाजी के आगे 27 ओवर में महज 107 रनों पर ही सिमट गयी. शिवम ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया. अलतमिश को तीन विकेट मिला. अर्णव व हिमांशु को एक-एक सफलता हाथ लगी. यूथ की ओर से सर्वाधिक योगदान अतिरिक्त (53) रनों का रहा. जिम्मी के 16 व हाशिर के 11 रनों के अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.एसडीओ एवं एसडीपीओ ने किया उद्घाटन
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर एसडीओ विकास कुमार व एसडीपीओ अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिला खेल संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह, डॉ अहमद नसीम आरजू, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, विशाल कुमार डल्लू आदि उपस्थित थे.आजाद क्रिकेट क्लब व बेनीपुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच आज
जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 रजिस्टर्ड टीमें भाग ले रही है. 35 दिनों तक प्रतियोगिता होगी. बताया कि कल 18 दिसम्बर को आजाद क्रिकेट क्लब व बेनीपुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है