15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News,सीएम व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ऑनलाइन किया परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

7 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से तारडीह प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 75 लाख रुपये की लागत से हनुमाननगर प्रखंड के रामपुरडीह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

दरभंगा.सीएम नीतीश कुमार तथा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले में 7 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से तारडीह प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 75 लाख रुपये की लागत से हनुमाननगर प्रखंड के रामपुरडीह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास व उद्घाटन किया. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक सत्येंद्र प्रसाद ने यह जानकारी दी. बताया कि समाहरणालय में इसका ऑन लाइन प्रसारण किया गया. मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे. बताया कि इससे पूर्प डीएम राजेश रौशन ने पाग, चादर और गुलदस्ता देकर सांसद गोपाल जी ठाकुर को एवं अन्य अधिकारियों ने विधायकों को सम्मानित किया. मौके पर विधायक संजय सरावगी, प्रो. विनय कुमार चौधरी, रामचंद्र साह, मिश्री लाल यादव अपर समाहर्त्ता अनिल कुमार, सीएस डॉ अरुण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें