Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित के मेडिकल फिटनेस को लेकर विवि की ओर से दोबारा जांच के आग्रह को सिविल सर्जन ने खारिज कर दिया है. इससे अब डॉ पंडित के कार्यभार संभालने की राह आसान होने की संभावना बढ़ गई है. सिविल सर्जन ने लनामिवि के प्रभारी रजिस्ट्रार प्रो. विजय कुमार यादव को रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार पंडित की पूर्ण चिकित्सीय जांच कराने के संबंध में गुरुवार को जबावी पत्र जारी किया है. इसमें सिविल सर्जन ने कहा है कि विवि के आग्रह पर रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार पंडित का नियमानुसार अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा 23 दिसंबर को स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के बाद चिकित्सीय जांच प्रतिवेदन मंतव्य सहित भेजा गया है, जिसे पुष्ट किया जाता है. इससे यह हो स्पष्ट जाता है कि सिविल सर्जन ने डॉ पंडित की दुबारा जांच जरूरी नहीं माना है.
उठाया जायेगा उचित कदम- कुलपति
इस बाबत संपर्क करने पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि वे अभी बाहर से आये हैं. उनके सामने पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है. पत्र के साथ संबंधित संचिका सामने आने पर उचित कार्रवाई की जायंगी. कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि जिन तथ्यों एवं टिप्पणी के साथ नीचे से संचिका आती है, उसी के आलोक में आदेश दिया जाता है. जब रिपोर्ट आ गयी है, तो आगे उसके आलोक में उचित कदम उठाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है