16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: पीजी की शिक्षा के प्रति छात्रों का काफी बढ़ रहा रुझान

Darbhanga News:पीजी की शिक्षा के प्रति इन दिनों छात्रों का रुझान काफी बढ़ा है. पिछले वर्षों की तुलना में इस 13016 यानी 42.16 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है. कुल 14463 सीट के विरुद्ध पिछले साल 30859 आवेदक थे.

Darbhanga News: प्रवीण कुमार चौधरी, दरभंगा. पीजी की शिक्षा के प्रति इन दिनों छात्रों का रुझान काफी बढ़ा है. पिछले वर्षों की तुलना में इस 13016 यानी 42.16 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है. कुल 14463 सीट के विरुद्ध पिछले साल 30859 आवेदक थे. इस साल आवेदन करने वालों की संख्या 43875 है. लनामिवि की ओर से इस वर्ष पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन को लेकर मिले आवेदन का आंकड़ा यही बता रहा है. पीजी की पढ़ाई करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी किसी एक या दो विषय में ही नहीं, बल्कि अधिकांश विषयों में है. आंकड़ा बता रहा है कि 24 में से 17 विषयों में स्वीकृत सीट से अधिक छात्रों ने इस वर्ष आवेदन किया है.

इतिहास में बढ़े सर्वाधिक 2064 छात्र-छात्राएं

प्राप्त जानकारी के अनुसार विज्ञान संकाय के तहत सबसे अधिक जंतुविज्ञान विषय में 1210, रसायन में 832, भौतिकी में 745, वनस्पति विज्ञान में 599 तथा गणित में 111 आवेदकों की बढोतरी हुई है. इसी तरह वाणिज्य में 1039 आवेदक बढे हैं. मानविकी संकाय के तहत सबसे ज्यादा हिंदी विषय में 1390, संस्कृत में 19, अंग्रेजी में 557, मैथिली में 192, उर्दू में 159, दर्शनशास्त्र में 28, नाटक में 26, संगीत में 289, पर्शियन में छह आवेदकों की बढोतरी हुई है. सामाजिक विज्ञान संकाय के तहत इतिहास में 2064, समाजशास्त्र में 135, राजनीति विज्ञान में 1192, मनोविज्ञान में 930, भूगोल में 778, अर्थशास्त्र में 437, गृहविज्ञान में 386, एआइएच में 28 आवेदक बढ़े हैं.

विषय- स्वीकृत सीट- चालू सत्र के आवेदक– पिछले साल के आवेदक

गणित- 696- 2993- 2882भौतिकी- 576- 2891- 2146रसायन- 720- 2774- 1932वनस्पतिविज्ञान- 576- 1784- 1185जंतुविज्ञान- 792- 4386- 3176वाणिज्य- 1200- 4166- 3127संगीत- 120- 477- 188गृहविज्ञान- 120- 920- 534मनोविज्ञान- 1080- 2777- 1847भूगोल- 480- 2542- 1764अंग्रेजी- 960- 2406- 1949राजनीतिशास्त्र- 1080- 3073- 1881हिंदी- 1080- 3453- 2063इतिहास- 1320- 6039- 3975समाजशास्त्र- 240- 470- 335अर्थशास्त्र- 1080- 1230- 863मैथिली- 360- 374- 182उर्दू- 600- 578- 419संस्कृत- 360- 135- 116एआइएच- 360- 253- 202दर्शनशास्त्र- 360- 93- 65गणित कला- 60- 20- 19नाटक- 120- 32- 06पर्शियन 120- 09- 03

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें