21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल में दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा भारत, महिला के हाथों में होगा नेतृत्व: सीतारमण

सीता की धरती से आश्वस्त करती हूं कि तीन साल के अंदर भारत तीसरी आर्थिक विकसित देश में गिना जायेगा.

राजकुमार रंजन, दरभंगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत आज विश्व की 5वीं आर्थिक शक्ति में शुमार हो रहा है. सीता की धरती से आश्वस्त करती हूं कि तीन साल के अंदर भारत तीसरी आर्थिक विकसित देश में गिना जायेगा. तब इस देश का नेतृत्व महिला के हाथों में होगा.उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब, किसान, पशुपालक, महिला एवं युवा का सेवा करना हमारा कर्तव्य है. विकसित भारत का सपना इन्हीं की सेवा से पूर्ण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि इन पांच कोटि को अधिक से अधिक लाभ बैंकों के माध्यम से मिले, ताकि आर्थिक विपण्णता दूर हो सके. बैंक अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि बैंक के माध्यम से आज लोगों को स्व रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. शुक्रवार को वे राज मैदान में आयोजित क्रेडिट आउट रीच कार्यक्रम में बोल रही थी.

अब मछुआरों के लिए भी योजना

वित्त मंत्री ने कहा कि मछुआरों के लिए पहले कोई योजना नहीं थी. केंद्रीय मत्स्य संपदा मंत्रालय के तहत आज मछुआरों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. पहले किसान को ही क्रेडिट कार्ड मिलता था, अब किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान, मछुआरा एवं पशुपालकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. कहा कि महिलाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए हर गांव में महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जाएगा, ताकि इसके माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके. कहा कि पहले प्रधानमंत्री मोदी महिला केंद्रित योजना पर चर्चा करते थे. अब महिला नेतृत्व पर चर्चा करते हैं. महिला नेतृत्व योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने की योजना है. आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं का ग्रुप बनाकर बैंकों से जोड़ा गया है. मेरा सौभाग्य है कि पहली बार सीता माता की धरती मिथिला में आयी हूं. सीता-राम मेरा प्रेरणा स्रोत हैं. ये हमेशा मेरे दिल में बसते हैं. मेरे पिता का नाम भी सीतारमण है. मिथिला की धरती पवित्र भूमि है. यह अनेक ऐतिहासिक लोगों का जन्म स्थल है. इधर, इस अवसर पर वित्त मंत्री सीतारमण का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पाग-चादर के अलावा मखान के विशाल माला से भाजपाइयों ने अभिनंदन किया. सांसद गोपालजी ठाकुर ने जहां उन्हें मिथिला पेंटिंग भेंट की, वहीं नगर विधायक संजय सरावगी ने महाकवि विद्यापति के चित्र से स्वागत किया. इस दौरान मंत्री चिराग पासवान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सांसद संजय झा आदि का भी अभिनंदन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें