Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच परिसर स्थित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर सेवा शुरू करने के मद्देनजर अधीक्षक डॉ अलका झा ने बैठक की. मीटिंग में सुपरस्पेशलिटी विभाग के चिकित्सक व डीएमसीएच के संबंधित विभाग के अध्यक्ष शामिल हुए. वार्ड संचालन के लिए टेक्नीशियन व एसआर के लिस्ट को लेकर मंत्रणा की. अधीक्षक ने जरूरी लिस्ट भेजने को कहा, ताकि तदनुसार विभाग को सूचित किया जा सके. अधीक्षक ने चिकित्सकों को मरीजों के हित में रोजाना सही से ओपीडी संचालन को लेकर कहा. बैठक में इसके अलावा अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. विदित हो कि सुपरस्पेशलिटी में इंडोर शुरू करने को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से जरूरी मैनपावर की नियुक्ति के लिए पूर्व में लेटर भेजा गया था. आज की बैठक के बाद फिर विभाग को पत्र भेजा जायेगा. वर्तमान में छह विभागों का ओपीडी हो रहा संचालितसुपरस्पेशलिटी अस्पताल में 27 जून से छह विभागों का ओपीडी संचालित किया जा रहा है. इसमें न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग शामिल है. वर्तमान में मरीजों को केवल चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा है. जानकारी के अनुसार सोमवार को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में संचालित ओपीडी में 113 मरीजों का इलाज हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है