Darbhanga News : डीएम ने डीडीसी से मांगी लेखा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जानकारी
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के लेखा पदाधिकारी संजय कुमार को राज्य अपीलीय प्राधिकार में पीएमएवाइ में फर्जीवाड़ा मामले में सरकार की ओर से पक्ष रखने के लिए जिला से अधिकृत किया गया था.
दरभंगा. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के लेखा पदाधिकारी संजय कुमार को राज्य अपीलीय प्राधिकार में पीएमएवाइ में फर्जीवाड़ा मामले में सरकार की ओर से पक्ष रखने के लिए जिला से अधिकृत किया गया था. संजय कुमार ने वहां सरकार का पक्ष नहीं रख कर फर्जीवाड़ा के सूत्रधार सह डीएम न्यायालय से बर्खास्त आवास पर्यवेक्षक अजहर हुसैन के बचाव में बातें रखी. इस बाबत डीएम राजीव रौशन ने तत्कालीन राज्य अपीलीय प्राधिकार के सचिव एन. श्रवण कुमार के पत्र आलोक में कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश महीनों पहले डीडीसी चित्रगुप्त कुमार को दिया था. डीडीसी ने डीएम को अबतक कार्रवाई से अवगत नहीं कराया है. डीएम ने डीडीसी को पत्र जारी कर पूछा है कि लेखा पदाधिकारी पर क्या कार्रवाई हुई? कृत कार्रवाई से अवगत करावें. आवास पर्यवेक्षक पर आरोप था कि योजना का लाभ दिलाने के लिए आवास सहायकों से प्रति लाभुक 11 हजार रुपये मांगते थे. जो आवास सहायक तय राशि आवास पर्यवेक्षक को नहीं पहुंचाता था, उसकी सूची पर विचार नहीं किया जाता था. पर्यवेक्षक से परेशान दर्जनों आवास सहायकों ने इसकी शिकायत शिकायत तत्कालीन डीएम एवं डीडीसी से की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है