शिक्षार्थियों को दी सत्र की गतिविधियों की जानकारी
इग्नू स्टडी सेंटर सीएम कॉलेज व डॉ जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में रविवार को ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग जनवरी 2024 सत्र के शिक्षार्थियों के लिए की गयी
दरभंगा. इग्नू स्टडी सेंटर सीएम कॉलेज व डॉ जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में रविवार को ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग जनवरी 2024 सत्र के शिक्षार्थियों के लिए की गयी. इसमें नवनामांकित शिक्षार्थियों ने भाग लिया. इसकी शुरुआत इग्नू स्टडी सेंटर सीएम कॉलेज के समन्वयक डॉ विजयसेन पांडेय अतिथियों एवं शिक्षार्थियों के स्वागत के साथ किया. पांडेय ने अपने अध्ययन केंद्र के कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों व शिक्षार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ आकाश अवस्थी ने शिक्षार्थियों को अध्ययन के दौरान की जानेवाली गतिविधियों के बावत बताया. साथ ही एसाइनमेंट, रजिस्ट्रेशन, परीक्षा फॉर्म एवं शिक्षार्थियों के कार्यक्रम से संबंधित आने वाली समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया. दूसरे केंद्र के कार्यक्रम प्रभारी ने अपने अध्ययन केंद्र से संबंधित कार्यक्रमों प्रोजेक्ट, वर्कशॉप एवं सत्रीय कार्य के संबंध में चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान सहायक समन्वयक डॉ शिशिर कुमार झा के अलावा कई एकेडमिक काउंसलर एवं क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है