Darbhanga News : कुलपति ने कुलाधिपति को दी विवि में शैक्षणिक कार्यक्रम, शोध अध्ययन और शिक्षण गुणवत्ता की जानकारी

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 11:28 PM
an image

दरभंगा.

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की. भेंट के दौरान कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति और प्रगति के बारे में जिज्ञासा की. शैक्षणिक कार्यक्रम, शोध अध्ययन और शिक्षण गुणवत्ता आदि के बारे में जानकारी ली. कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने और वैश्विक मापदंड पर आधारित नयी शिक्षा नीति को प्रोत्साहित करने के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया. कुलपति प्रो. चौधरी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की इस दिशा में प्रयासों की कुलाधिपति ने सराहना की. राज्य की सामाजिक- आर्थिक व सांस्कृतिक उत्थान के लिये उच्च शिक्षण संस्थानों को सुदृढ़ करने के महत्व को रेखांकित किया. युवाओं में कौशल विकास, प्रौद्योगिकी एकीकरण और मूल्य-आधारित शिक्षा के माध्यम से छात्रों को सशक्त बनाने में विश्वविद्यालयों की भूमिका पर भी विचार किया गया. कुलपति ने कुलाधिपति के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. देश और राज्य के शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास में विश्वविद्यालय के योगदान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version