मारपीट कर किया जख्मी, पांच नामजद

नामखेदू गांव में हुई मारपीट में पीड़ित कल्लू साह का पुत्र इरफान साह ने थाना में आवेदन दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 12:14 AM

जाले. मनामखेदू गांव में हुई मारपीट में पीड़ित कल्लू साह का पुत्र इरफान साह ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि गांव के ही रउफ साह का पुत्र अदुद साह, अदुद साह का पुत्र सरवर साह व अफरोज साह, जाकिर साह का पुत्र आले साह व सितारे साह ने उसके घर में घुसकर मारकर कर सिर फोड़ दिया. बचाने गए उसके भाई नेयाज साह व दामाद अशरफ साह के साथ भी मारपीट की. सभी लोग किसी तरह से जान बचाकर रेफरल अस्पताल पहुंच इलाज करा रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मामला दर्ज कर प्रशिक्षु एसआइ दिव्यांशु शेखर को तहकीकात का प्रभार सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version