Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आज से
Darbhanga News:दो दिवसीय अंतर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता (पुरुष व महिला) 17 दिसंबर से नागेंद्र झा स्टेडियम मैदान में होगी.
Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता (पुरुष व महिला) कल 17 दिसंबर से नागेंद्र झा स्टेडियम मैदान में होगी. इसका आयोजन नागेंद्र झा महिला कॉलेज की ओर से किया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वैसे प्रतियोगिता में कितने कॉलेजों की टीम भाग ले रही है, इसकी जानकारी आयोजक की ओर से जारी नहीं की गयी है.
कई खेल प्रतियोगिताओं की तिथि बदली
इधर, लनामिवि ने विभिन्न खेलों से संबंधित विवि स्तरीय टीम के लिए अंतर महाविद्यालय चयन प्रतियोगिता आयोजन की तिथि पुनर्निर्धारित की है. संशोधित तिथि से संबंधित पत्र सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्रधानाचार्य, स्ववित्तपोषित संस्थान के निदेशक एवं स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष को भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि परिवर्तित तिथि एवं आयोजन स्थल पर ही खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भेजेंगे. जारी पत्र के अनुसार अब किक बाक्सिंग, जूडो बाक्सिंग एवं वुशू का आयोजन 21-22 दिसंबर को एमएलएसएम कॉलेज में, हैंडबॉल पुरुष व महिला 5-6 जनवरी को आरबीएस कॉलेज तेयाय, बेगूसराय, खो-खो पुरुष 18-19 जनवरी को एमएलएसएम कॉलेज, खो-खो महिला 21-22 जनवरी को एसके महिला कॉलेज बेगूसराय, शतरंज पुरुष व महिला 24-25 जनवरी को विवि स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद एवं रेसलिंग का आयोजन 8-9 जनवरी को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है