Darbhanga News: डकैती व गृहभेदन मामले में संलिप्त अंतरजिला गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार

Darbhanga News:पुलिस ने कछुआ में भूपेंद्र मिश्रा व जोगियारा में संजीव कुमार सिंह के घर हुए गृहभेदन व डकैती मामले का खुलासा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 11:00 PM

Darbhanga News: कमतौल. जाले पुलिस ने घोघराहा से सीतामढ़ी जिला के भलही बथनाहा निवासी हारुण नद्दाफ के पुत्र इश्तियाक नद्दाफ व डुमरा थाना क्षेत्र के भासर निवासी नीरस ठाकुर के पुत्र भिखारी ठाकुर को गिरफ्तार कर कछुआ में भूपेंद्र मिश्रा व जोगियारा में संजीव कुमार सिंह के घर हुए गृहभेदन व डकैती मामले का खुलासा किया. शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि घोघराहा चौक पर संदेहास्पद स्थिति में दो व्यक्ति आते दिखे. रोकने पर एक व्यक्ति पुपरी की ओर भाग गया, जबकि दूसरा पकड़ा गया. उसकी पहचान सीतामढ़ी जिला के भेलही बथनाहा निवासी इश्तियाक नद्दाफ के रूप में हुई. तलाशी में उसके पास से घटना में प्रयुक्त पेचकस आदि बरामद हुए. पूछताछ में उसने घटना में छह अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी दी. इसमें मास्टरमाइंड सीतामढ़ी के भेलही बथनाहा निवासी लालबाबू नद्दाफ के पुत्र गुलाब नद्दाफ, परिहार थाना क्षेत्र के बेंथा निवासी साबिर शेख के पुत्र तनवीर शेख, माधोपट्टी के आफताब, भवानीपुर के कासिम मंजूरी के पुत्र हसन मंजूरी, मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा भगवतीपुर निवासी मो. मुर्तुज़ा के पुत्र मो. जुबैर, नेपाल के धनुशा गांव निवासी विजय प्रसाद के पुत्र रियाज उर्फ विशाल के नाम शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि इश्तियाक की निशानदेही पर सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के भासर में राम ज्वेलर्स व बर्तन दुकान के मालिक भिखारी ठाकुर के पास से करीब 20 ग्राम सोना और 157 ग्राम चांदी के जेबर, पेचकस, पूजा घर से चोरी हुआ पेटी,जिसमें चार धार्मिक पुस्तक, आठ पीस गेरुआ व पीला रंग का कपड़ा, तीन पीस चुनरी व लाल धागा बरामद हुआ. गिरफ्तार अभियुक्त इश्तियाक नद्दाफ पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में सीतामढ़ी के नगर थाना में कांड अंकित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version