दरभंगा एयरपोर्ट से अनियमित उड़ान सेवा बनी परेशानी का सबब
रभंगा एयरपोर्ट से अनियमित उड़ान सेवा यात्रियों के लिये परेशानी का सबब बन गया है
दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से अनियमित उड़ान सेवा यात्रियों के लिये परेशानी का सबब बन गया है. शुक्रवार को एक बार फिर सर्वाधिक यात्री संख्या वाले रूट दिल्ली के लिये केवल एक जोड़ी विमान का आवागमन हुआ. पैसेंजरों के अनुसार टिकट कटाने के बावजूद दूसरी जोड़ी फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया. इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. फ्लाइट रद्द कर दिये जाने से यात्रियों की संख्या एक हजार के नीचे पहुंच गयी. शुक्रवार को आठ विमानों में केवल 986 यात्रियों ने आवागमन किया. बताया गया कि एक पखवाड़ा के बाद यह स्थिति बनी है. इसके पहले इससे कम छह अगस्त को आधा दर्जन जहाज में 745 यात्रियों ने सफर किया था. दरभंगा एयरपोर्ट से सामान्य दिनों में दिल्ली रूट पर दो जोड़ी विमान की सर्विस दी जाती है. वहीं मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर एक- एक जोड़ी फ्लाइट का आवागमन होता है. जानकारी के अनुसार दिल्ली रूट पर सर्वाधिक यात्री हैं. टिकट कटाने के बावजूद इस रूट पर विमान को कैंसिल कर दिये जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है