Darbhanga News: राहत सामग्री वितरण में अनियमितता के खिलाफ सड़क पर उतरे बाढ़ पीड़ित

Darbhanga News:बाढ़ पीड़ित गंगेश मुखिया ने बताया कि प्रशासन बाढ़ राहत सामग्री वितरण करने में अनियमितता बरत रही है. कागजी खानापूर्ति कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:11 PM

Darbhanga News: गौड़ाबौराम. प्राकृतिक आपदा बाढ़ से प्रभावित पुनाच के दर्जनों बाढ़ पीड़ितों ने मंगलवार को बिरौल-गंडौल मुख्य मार्ग को पुनाच में घंटों जाम रखा. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाढ़ पीड़ित गंगेश मुखिया ने बताया कि प्रशासन बाढ़ राहत सामग्री वितरण करने में अनियमितता बरत रही है. कागजी खानापूर्ति कर रही है. लोग अपना घर-द्वार छोड़कर तीन दिनों से बांध पर हैं. भूखे-प्यासे बीमार पड़ने लगे हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक पीड़ितों को किसी प्रकार की राहत नहीं पहुंचायी है. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने पहुंचे लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को आक्रोशित लोगों ने बाढ़ से हो रही परेशानियों से अवगत कराया. केंद्रीय मंत्री ने डीएम से फोन पर बताकर सभी समस्याओं का एक घंटा में निदान कराने का निर्देश दिया. मंत्री के समझाने-बुझाने पर आक्रोशित बाढ़ पीड़ित शांत हुए और जाम समाप्त किया. मौके पर बीडीओ उमेश कुमार सिंह, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार झा, प्रखंड उपाध्यक्ष मो. अकरम, शंभु पासवान, दिनेश पासवान सहित दर्जनों पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

बाढ़ पीड़ितों के लिए 19 स्थानों पर चल रहा सामुदायिक किचन

कुशेश्वरस्थान/कुशेश्वरस्थान पूर्वी. चार पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच अंचल प्रशासन ने 19 स्थानों पर सामुदायिक किचन चालू किया है. बाढ़ प्रभावित इटहर, उजुआ-सिमरटोका, तिलकेश्वर, उसड़ी व सुघराइन पंचायत में सामुदायिक किचन चलाकर पीड़ितों को दिन-रात भोजन कराया जा रहा है. सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि बाढ़ से पूर्ण प्रभावित चार पंचायत व सुघराइन पंचायत के आंशिक भाग प्रभावित है. इन बाढ़ पीड़ितों के बीच तेगछा, महादेव मठ, तिलकेश्वर, सपही, बुढ़िया-सुकराती, ब्रह्मोत्तर, कोला टोका, उजुआ, अरराही, चौकिया, लक्ष्मिनियां, इटहर सहित 19 उंचे स्थानों पर सामुदायिक किचन चलाकर लोगों को तैयार भोजन कराया जा रहा है. जो व्यक्ति आने से लाचार हैं, उनके लिए घर तैयार भोजन भेजा जा रहा है.

बाढ़ में बह गया घर से सामान निकालने गया किशोर, शव बरामद

घनश्यामपुर. किरतपुर प्रखंड क्षेत्र में कोसी नदी की बाढ़ में सोमवार को लापता ढांगा निवासी श्रवण साहु के 12 वर्षीय पुत्र हरिओम साह के शव को एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को गांव से बरामद किया. मालूम हो कि उसके घर में पानी प्रवेश कर गया था. हरिओम कुछ घरेलू सामान निकालने गया था. इसी दौरान पानी की तेज धारा में बह गया. इधर और दो बच्चों के लापता होने की सूचना है. इस संबंध में सीओ आशुतोष शनि ने बताया कि रेस्क्यू जारी है.

पूरी रात खुद जागकर बच्चों को सुलाते बाढ़ पीड़ित

कुशेश्वरस्थान/कुशेश्वरस्थान पूर्वी. सुघराइन पंचायत के भरैन गांव के दर्जनों बाढ़ पीड़ित परिवार तटबंध पर शरण लिए हैं. बाढ़ पीड़ित प्रभु सदा, संजय सदा, पन्नालाल सदा, दिलीप सदा, शिवजी सदा, दीपक सदा, जरेस सदा, धर्मेंद्र सदा, अरुण सदा आदि ने बताया कि वे लोग बाढ़ आने के कारण घर से बेघर हो गये हैं. बरसात व धूप में बच्चों के साथ बांध पर समय काट रहे हैं. अंचल प्रशासन द्वारा भोजन व प्लास्टिक मिल गया है, लेकिन पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. छोटे-छोटे बच्चों के साथ एक झोपड़ी बनाकर रहते हैं. रात के अंधेरे में सांप-कीड़ा का भी डर सताता रहता है. खुद जागकर बच्चों को सुलाते हैं. इधर कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष रामभजन यादव ने बताया कि इस विकराल बाढ़ में लोग घर से बेघर हो गये हैं. भोजन तो मिल रहा है, लेकिन रात के अंधेरे में लोगों को रोशनी और पीने के लिए पानी की आवश्यकता है. सीओ को अवगत कराते हुए बिजली व पानी की मुहैया कराने की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version