दरभंगा.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ओएसडी मणि भूषण कुमार एवं अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास ने शुक्रवार को हनुमाननगर अंचल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय सीओ प्रणव शेखर सहित राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में परिमार्जन, म्यूटेशन एवं भू मापी से संबंधित संचिका, अभिलेख आदि का अवलोकन किया गया. पाया गया कि पूर्व सीओ कैलाश चौधरी ने अभिलेख से छेड़छाड़ किया. म्यूटेशन से संबंधित आवेदन का निष्पादन गाइडलाइन के अनुसार नहीं किया गया है. पाया गया कि म्यूटेशन से संबंधित जिस पांच से अधिक आवेदन को कारण दर्शाते हुए अस्वीकृत कर दिया गया, फिर से उसी आवेदक को उसी प्लॉट के लिए जब आवेदन किया गया, तब आवेदन स्वीकृत कर म्यूटेशन का निबटारा कर दिया गया. ओएसडी एवं एडीएम राजस्व ने इसे गाइडलाइन का उल्लंघन माना. बताया कि पूर्व सीओ पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जा रहा है.वर्तमान सीओ के काम में भी मिली कमी
बताया कि वर्तमान सीओ के पदस्थापन के समय से अब तक के कार्य की भी समीक्षा की गयी. जन सरोकारों से जुड़े कार्य में थोड़ी- बहुत अनियमितता मिली. अनियमितता को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया. सभी राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अमीन द्वारा म्यूटेशन, परिमार्जन से संबंधित आवेदन निष्पादन की भी समीक्षा की गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है