19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीआरकेयू की केंद्रीय टीम ने सुनी दरभंगा शाखा के कर्मियों की समस्याएं

कार्यकारिणी की बैठक शाखा के कोचिंग डिपो के हाॅल में शाखा सचिव मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में की गयी.

दरभंगा. इसीआरकेयू दरभंगा शाखा की कार्यकारिणी की बैठक शाखा के कोचिंग डिपो के हाॅल में शाखा सचिव मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में की गई. इसमें केंद्रीय सहायक मंत्री हाजीपुर सह मंडल मंत्री समस्तीपुर केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार, एसपी मिश्रा, शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार राय, एएन खान, कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष ऋषि कुमार, उपाध्यक्ष यादव, शाखा सचिव मुस्ताक अहिया, शाखा सचिव जयकांत यादव, शाखा सचिव सुखदेव साह, सहायक सचिव मुकेश कुमार, संगठन मंत्री अभय कुमार झा, संगठन मंत्री हरे राम पासवान कोषाध्यक्ष ने भाग लिया. बैठक में दरभंगा शाखा अधीन झंझारपुर, जयनगर, सकरी व सीतामढ़ी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा सहायक मंत्री को कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया. सहायक मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही रेलवे के उच्च बड़े स्तर के पदाधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान किया जाएगा. मीटिंग समाप्ति के बाद इसीआरकेयू के पूरे टीम द्वारा लहेरियासराय स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया. कर्मचारियों से उनकी समस्या सुनी गई एवं समस्या का शीघ्र निदान करवाने का आश्वासन दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें