कंधे पर सामान तथा हाथ में इवीएम लेकर चुनाव कराने निकले कर्मी एवं जवान
सुरक्षित एवं स्वच्छ माहौल में 13 मई को लोकसभा चुनाव कराने के लिये छह विधानसभाओं के लिये बनाये गये.
दरभंगा. सुरक्षित एवं स्वच्छ माहौल में कल 13 मई को लोकसभा चुनाव कराने के लिये छह विधानसभाओं के लिये बनाये गये डिस्पैच सेंटर मखाना अनुसंधान केंद्र, केएसडीएस परिसर एवं शिवधारा बाजार समिति परिसर से चुनाव कर्मी इवीएम एवं वीवीपैट लेकर रविवार को मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गये. गौड़ाबौराम, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, बेनीपुर एवं बहादुरपुर विधानसभा की ईवीएम, चुनाव सामग्री वाले स्पेशल बैग आदि डिस्पैच किए गए. इसे लेकर सुबह से ही इन जगहों पर पोलिंग पार्टी, माइक्रो आब्जर्वर, जोनल एवं सुपर जोनल सहित सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी, बीसेप, बिहार पुलिस के जवानों का तांता लगा रहा. कुछ लोग कंधे पर सामान लेकर निजी वाहन से तो अधिकांश ईवीएम आदि लेकर पोलिंग पार्टी के साथ चिंहित वाहन से रवाना हुये. कुछ महिला पुलिसकर्मी कंधे व पीठ पर सामान तथा गोद में बच्चे को लिये हुए दिखी. डिस्पैच केंद्रों के आसपास रहा मेले सा नजारा डिस्पैच केंद्रों के आसपास मेले सा नजारा रहा. जिला प्रशासन द्वारा इन जगहों पर पेयजल की व्यवस्था की गई थी. अधिकतर लोग बाहर के अस्थायी दुकानों पर ककड़ी, खीरा, तरबूजा, खरबूजा, पपीता आदि खाकर भूख मिटाये. आइसक्रीम, ठंडा पानी, जूस, सत्तू, नारियल पानी, ईख का रस पीते भी चुनाव कर्मी नजर आये. नेहरू स्टेडियम परिसर वाहन कोषांग एवं चार स्थलों पर बनाए गए ईवीएम डिस्पैच सेंटर के बाहर अस्थाई रूप से दुकान सजाये दुकानदारों की चांदी रही है. खाद्य सामग्री के अलावा बैठने व सोन के उपयोग में लाये जाने वाले प्लास्टिक सीट की की खूब बिक्री हुई. दुकानदारों ने बताया कि दो दिनों से रात-दिन खूब बिक्री हो रही है. आइसक्रीम बेचने वाले ने बताया कि पहले गली-गली घूम कर बेचते थे. तो भी माल खत्म नहीं होता था. लेकिन, दो दिनों से यहां पर ठेला लगाने से स्थिति यह है कि सुबह से शाम तक दो बार स्टाक लेने एजेंसी जाना पड़ता है. सत्तू बेचने वाले ने बताया कि सुबह से ही सत्तू की बिक्री हो रही है. कुछ कर्मचारी सत्तू खरीद कर मतदान केंद्र के लिए भी ले जा रहे हैं. चाय नाश्ता दुकानदार सुरेश गुप्ता ने बताया कि दो दिनों से दुकान बंद नहीं कर रहे है. देर रात तक चाय-नाश्ते की अच्छी बिक्री हो रही है. होटल मालिक दिनेश कुमार ने बताया कि देर रात में भी लोग भोजन की तलाश में पहुंचते थे. इस वजह से अतिरिक्त भोजन का इंतजाम करके रखना पड़ा. अच्छी खासी बिक्री हो रही है. हमारी तो हर दिन ड्यूटी डिस्पैच केंद्रों से रवाना हो रहे सेना के कुछ जवानों एवं पुलिसकर्मियों ने बताया कि निर्वाचन कर्तव्य को भली भांति निभाना है. इसके लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं. जवानों ने बताया कि उनके लिए तो हर दिन ड्यूटी का दिन होता है. वे लोग धूप, गर्मी, बारिश, ठंड की परवाह नहीं करते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है