14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम में कैद हो गयी मधुबनी के 12 प्रत्याशियों की किस्मत, चार जून का बेसब्री से इंतजार

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं मे गजब उत्साह दिखा.

सिंहवाड़ा. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं मे गजब उत्साह दिखा. मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर मधुबनी संसदीय क्षेत्र से भाग आजमा रहे 12 उम्मीदवार की किस्मत को इवीएम में कैद कर दिया. चुनाव की निगरानी, शिकायत व निवारण प्रखंड मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से किया जा रहा था. दिनभर नियंत्रण कक्ष की घंटी घनघनाती रही. जाले विधानसभा के 103 बूथों पर एक लाख 52 हजार 69 मतदाताओं ने वोट डाला. वहीं केवटी विस क्षेत्र के 102 मतदान केंद्रों एक लाख 40 हजार 25 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कडी व्यवस्था की गयी थी. पेट्रोलिंग पार्टी दिनभर बूथों पर भ्रमणशील रही. मतदान केंद्रों के निकट दोनो गठबंधन के पार्टी कार्यकर्ता लोगों को मतदाता पर्ची देने के लिए सक्रिय दिखे. वहीं चौक-चौराहे पर भी दोनों दल के समर्थक सक्रिय थे. मौसम सुहावना रहने के कारण मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया. पुरुषों की अपेक्षा आधी आबादी मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिखी. दिव्यांग सच्चिदानंद शरण व कौशलेंद्र श्रीवास्तव ने वाॅलकर के सहारे मतदान केंद्र तक पहुंच अपने मताधिकार का उपयोग किया. वोट गिराने के बाद बताया कि विकसित भारत निर्माण के सपना साकार करने के लिए मतदान आवश्यक है. कई बार किसी कारणवश मतदान नहीं कर पाने का काफी अफसोस होता था. इस बार घर पर रहने के कारण अपने-आपको रोक नही पाया. यह मतदान नहीं करने वाले स्वस्थ मतदाता के लिए प्रेरणास्रोत है. इसके अलावा पहली बार मतदान करने वाले युवक वोट गिराने बाद चहक उठे. वोट गिराने के बाद बाहर निकलने पर उनका चेहरे खिले हुए थे. युवा पुरुषोत्तम कुमार, हर्ष गौतम व विवेक कुमार ने बताया कि पहली बार मतदान राष्ट्रवाद के नाम पर किया हूं. इतने दिनों से मतदान के बारे मे सुनते आ रहे थे, लेकिन जब आज पहली बार वोट किया तो एक अलग अनुभूति हो रही है. पहली बार मतदान करने की यह तारीख आजीवन याद रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें