घटनास्थल से एक किमी दूर जाल में फंसी मिली किशोरी की लाश

किशोरी का शव 12 घंटे बाद सोमवार की सुबह घटनास्थल से एक किमी दूर तीसभंवरा पुल के निकट से बरामद हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:04 PM

केवटी. चतरा गांव के समीप कमला मरने नदी में रविवार की शाम करीब साढ़े छह डूबी किशोरी का शव 12 घंटे बाद सोमवार की सुबह घटनास्थल से एक किमी दूर तीसभंवरा पुल के निकट से बरामद हुआ. मालूम हो कि चतरा निवासी विनोद यादव की 15 वर्षीया पुत्री प्रभावती कुमारी रविवार को भैंस चराने के बाद घर लौटने के दौरान रविवार की शाम नदी में डूब गयी थी. सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद भी शव बरामद नहीं हो सका. हालांकि सीओ भास्कर कुमार मंडल ने घटना स्थल से करीब एक किमी दूर तीसभंवरा पुल के नीचे देर शाम ही जाल लगवा दिया था. सोमवार की सुबह जाल में किशोरी का शव फंसे होने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव गांव पहुंचते ही मां रमीला देवी, छोटे भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल था. प्रभावती पांच भाई-बहन में सबसे बड़ी थी. वह राजकीय मध्य विद्यालय कोयलास्थान में आठवीं की छात्रा थी. उसके मामा राजू कुमार ने बताया कि प्रभावती पढ़ने में काफी तेज थी. इसके अलावा घरेलू कार्य में भी दक्ष थी. घटना के बाद पूर्व उप प्रमुख सह राजद जिला प्रवक्ता सुंवश यादव, कोयलास्थान के उपमुखिया मो. शफीउल्लाह, विजय शंकर यादव मृतक के घर पहुंचे. शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version