जाले में तीन जगहों पर लगी आग
मुरैठा खजुरवारा पथ में अवस्थित तिलबारी टोला में कचरे के ढ़ेर में अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार को आग सुलगा दी.
जाले. मुरैठा खजुरवारा पथ में अवस्थित तिलबारी टोला में कचरे के ढ़ेर में अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार को आग सुलगा दी. आग भयानक रूप धारण कर पड़ोस के मज्जु नद्दाफ के मुर्गा की दुकान सह मवेशी के घर को अपने आगोश में ले लिया. मुखिया पति सबरी चौपाल ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से घर से मवेशियों को निकाल लिया गया. घर में रखे मवेशी चारा व घर को बचाया नहीं जा सका. वहीं, कछुआ पंचायत के बंशी चौक से पश्चिम चकौती गाछी में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. ग्रामीणों की सूचना पर जाले का अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. दूसरी ओर गररी पंचायत के कमलपुर गांव में विन्दे राम के खेत में गेहूं के भूसा में शुक्रवार को आग लग गयी. सूचना पर जाले के अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है