सिंहवाड़ा. सिमरी पोस्ट ऑफिस चौक से थाना चौक जाने वाली सड़क का हाल भगवती स्थान के निकट नारकीय बना हुआ है. इस पथ से पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. जलजमाव के किनारे बने नाला पर होकर किसी तरह ग्रामीण व राहगीर आने-जाने को मजबूर हैं. जमे काला पानी व उससे उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. लोग नाक ढककर आवागमन करने को मजबूर हैं. वहीं इससे महामारी फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है. निकट में भगवती स्थान होने के कारण लोगों को पूजा करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. इसी सड़क से लोग सिमरी बाजार के साथ ही बैंक, थाना, टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस व सिमरी मध्य व उच्च विद्यालय छात्र जाते हैं, बावजूद जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण जेठ मास में भी सावन-भादो जैसी नजारा बना रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या के निदान के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक, सांसद से गुहार लगाकर थक चुके है, लेकिन आज तक किसी ने इस गंभीर समस्या की तरफ ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा. यही हाल रहा तो बरसात मे यहां झील सा नजारा देखने को मिलेगा. पानी बहाने के लिए मारपीट की भी संभावना बनेगी. इधर स्थानीय मुखिया दिनेश महतो ने बताया कि वे अपने स्तर से मजदूर रखकर कई बार नाला की सफाई करायी है. लोगों के घरों के साथ ही वर्षा के पानी का काफी दबाव है. भगवती स्थान व पोस्ट ऑफिस चौक के पास एक डबरा है. दोनों डबरा को अतिक्रमण कर लेने के कारण उसका क्षेत्रफल काफी संकीर्ण हो गया है. भगवती स्थान व पोस्ट ऑफिस चौक के साथ एक-दो जगह और भी बरसात में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जबतक पानी की निकासी के लिए नाला को किसी तालाब या नदी में नहीं जोडा जाता, तबतक इसका स्थायी निदान संभव नहीं है. इसके स्थायी निदान के लिए हमलोग प्रयासरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है