13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव की वजह से दुलारपुर गांव के वार्ड सात व आठ के ग्रामीण परेशान

दुलारपुर गांव के वार्ड सात व आठ में ग्रामीण सड़क पर जलजमाव की वजह से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सदर. दुलारपुर गांव के वार्ड सात व आठ में ग्रामीण सड़क पर जलजमाव की वजह से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर डेढ़ फीट से अधिक पानी जमा होने के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है. यहां करीब सात फीट की दूरी में जलजमाव है. इससे लगभग तीन हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं. यह मुख्य पथ दो जिलों के कई पंचायत समेत सैकड़ों गांवों को जोड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है. सड़क पर पानी जमा रहने से न सिर्फ आवागमन में दिक्कत हो रही है, बल्कि इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही है. जलजमाव के कारण मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों की आशंका लोगों में बनी रहती है. स्थानीय वीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गंदे पानी लगे रहने से बच्चों व बुजुर्गों को घर से बाहर निकलना भी खतरनाक हो गया है. वहीं रोजमर्रा के काम-काज भी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं विजय कुमार ने कहा कि जलजमाव के कारण जीवन दूभर हो गया है. स्कूल जानेवाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. दशरथ यादव, कुशो साह, विंदे यादव, बुधन झा, उपेंद्र झा, मंटून यादव समेत अन्य का कहना है कि सड़क पर पानी भर जाने के कारण बाजार से जरूरत की चीजें लाना भी मुश्किल हो गया है. लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी, लेकिन अभीतक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ग्रामीणों ने इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग प्रशासन से की है. इधर मुखिया रामबाबू साह ने कहा कि ग्रामीणों की इस मांग को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि लोगों को जल जमाव की समस्या से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें