18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलस्तर में वृद्धि के साथ विकराल होती जा रही बाढ़, आधा दर्जन पंचायत की 40 हजार आबादी

कुशेश्वरस्थान में बाढ़ का पानी फैलने लगा है.

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कुशेश्वरस्थान में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. दो दिनों से लगातार हो रही जोरदार बारिश से प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी नये इलाके में फैल रहा है. इसकी चपेट में इटहर पंचायत के चौकिया, लक्ष्मिनिया, जिमराहा, विशुनिया, बल्थरबा, बसवरिया, समौरा, भिंडुआ पंचायत के गोबराही, कमलपुर, उजुआ-सिरमटोका कुंजभवन, तिलकेश्वर पंचायत के बहवा, कोदरा सहित आधा दर्जन पंचायत की लगभग 30 से 40 हजार आबादी आ गयी है. सबसे ज्यादा इटहर पंचायत के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इन गांव के लोगों को अपना दैनिक कार्य या घरेलू सामान की खरीदारी के लिए कुशेश्वरस्थान बाजार जाना पड़ता है. इसके लिए एकमात्र नाव ही सहारा बचा है. ग्रामीण नीतीश कुमार, बबलू कुमार राय, संजीव कुमार, सुजीत कुमार, मनोज कुमार राय आदि ने बताया कि अब नाव ही सहारा रह गया है. जिनके पास नाव नहीं है, वे दूसरे के नाव या फिर भाड़े के नाव पर आश्रित हैं. किसी के बीमार पड़ जाने पर गांव के ही ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार को कम से कम बाढ़ के समय गांव में सरकारी चिकित्सक को तैनात कर देना चाहिए. इससे रात या इमरजेंसी में लोग उनसे इलाज करा सकेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यालय जाने के लिए सड़क सपंर्क भंग हो गया है. अब नाव ही सहारा बना हुआ है. कुछ दिन पूर्व नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर चौकिया घाट पर व जिमराहा में बने चचरी पुल बह गये. इन दोनों जगहों पर नाव का परिचालन शुरू हो गया है. यहां के लोग नाव से कमला बलान तटबंध पर जाते हैं. वहां से वाहन के जरिए मुख्यालय आते-जाते हैं. मालूम हो कि इस इलाके में हर साल बाढ़ आने के कारण जान-माल की क्षति होती है. बाढ़ की त्रासदी झेल चुके ग्रामीण जलस्तर में वृद्धि होते ही दहशत में आ जाते हैं. अंचलाधिकारी गोपाल पासवान ने बताया कि जलस्तर में वृद्धि हुई है, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण में है. तीन स्थान पर नाव का परिचालन चालू है. अन्य दो स्थानों पर गुरुवार से नाव चलेगा. स्वास्थ्य केंद्र अलर्ट मोड पर है. सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं. कोई कर्मी छुट्टी में नहीं रहेंगे. मवेशी चारा अभी पर्याप्त मात्रा में है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष चालू कर दिया गया है. बाढ़ प्रभावित लोग किसी तरह की सूचना 8757315655 नंबर पर दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें