14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द ही दरभंगा में बनेगा एम्स, दूर कर ली गयी हैं सभी बाधाएं : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दरभंगा के प्रति मेरा बहुत लगाव है. दरभंगा मिथिला का हृदयस्थली है.

बेनीपुर/ताराडीह. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दरभंगा के प्रति मेरा बहुत लगाव है. दरभंगा मिथिला का हृदयस्थली है. एनडीए सरकार में दरभंगा के विकास के लिए कई विकासात्मक कार्य किये जा रहे हैं. यह आगे भी जारी रहेगा. सीएम सोमवार को पोखरभिंडा में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे. कहा कि पटना के बाद दूसरा एम्स दरभंगा में बन रहा है. एम्स निर्माण में कुछ विलंब होने की बात कहते हुए कहा कि अब सारी बाधाएं दूर हो गयी हैं. शीघ्र इसका निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा. डीएमसीएच का भी काया कल्प होने की बात कही. सीएम ने कहा कि डीएमसीएच को 2500 बेड का आधुनिक अस्पताल का रूप दिया जाएगा. एनडीए के कार्यकाल में एयरपोर्ट हुआ चालू एनडीए सरकार के कार्यकाल में एयरपोर्ट चालू हुआ, जिसे 78 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गयी है. यहां से लोग अब सीधे दिल्ली, मुंबई व अन्य जगहों के लिए उड़ान भरने लगे हैं. दरभंगा के विकास को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील लोगों से की. कहा कि बिहार की सभी 40 सीट पर एनडीए का परचम लहराएगा. देश में एनडीए 400 सीट जीतने में कामयाब होगा. सभा को जदयू नेता सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा, मंत्री हरि सहनी, एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, नगर विधायक संजय सरावगी, बेनीपुर विधायक विनय कुमार चौधरी, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, ऋतुराज सिंह, लक्ष्मी पासवान, हम के जिलाध्यक्ष मनोज सदा, जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा, जदयू नेता राजकुमार झा, भाजपा नेता संजय कुमार सिंह पप्पू, माधव झा, अश्विनी यादव, विष्णुदेव सिंह, रमाशंकर सिंह, प्रमुख श्यामा देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद चौधरी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष माधव झा आदि ने भी संबोधित किया. सीएम को सुनने के लिए बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं तारडीह. पोखरभिंडा के स्टेडियम मैदान में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण सुनने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. दस बजे से ही महिलाओं की अच्छी-खासी भीड़ जमा हो गयी थी. महिलाएं बच्चों को गोद में लेकर भाषण सुनने के लिए पंडाल में बैठी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें