सिंहवाडा. प्रखंड क्षेत्र में जल संकट समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार से जनप्रतिनिधियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रखंड मुख्यालय पर शुरू हुआ. मुखिया संघ के अध्यक्ष पप्पू चौधरी की अध्यक्षता व संघ के संरक्षक अहमद अली तमन्ने के संचालन में हुई सभा मे वक्ताओं ने पीएचईडी विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश प्रकट किया. कहा कि डीएम के निर्देश के बावजूद पीएचईडी विभाग बंद पड़े नल जल योजना की मरम्मत नही करा रहा है. सनहपुर, राजो, शंकरपुर, कटका, निस्ता सहित विभिन्न पंचायतों में चापाकल सूख जाने से हाहाकार मचा है. लोग वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन, अधिकारी पर कोई फर्क नही पर रहा है. माधोपुर बस्तवाड़ा मुखिया प्रतिनिधि रामबाबू साह ने कहा कि जल संकट जैसी गंभीर समस्या के निदान को लेकर अधिकारी उदासीन हैं. उन्होंने मनरेगा विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का आलम यह है कि कार्य शुरू होने से पूर्व ही अधिकारी कमीशन मांगते हैं. मनरेगा जेई उमाशंकर ओम व जितेंद्र कुमार तथा पीटीए विकास कुमार एवं शत्रुध्न शर्मा पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना रिश्वत दिए प्राक्कलन व एमबी नही बनाया जाता है. जो लोग नजराना देते हैं उनका काम कागजों पर ही हो जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि कमीशनखोरी का आलम यह है कि योजना की 30 से 35 प्रतिशत राशि अधिकारियों के चढ़ावा में ही खर्च हो जाती है, जिससे कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होने के साथ ही लूट खसोट मची हुई है. अंचल कार्यालय के क्रियाकलाप पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि राजस्व कर्मचारी बिचौलियों के माध्यम से अवैध वसूली करते हैं. दाखिल खारिज व परिमार्जन जैसे कार्य के लिए भी मोटी रकम की मांग की जाती है. जनप्रतिनिधियों की बैठक के दौरान बीडीओ अमरेंद्र पंडित, बीपीआरओ मधुकांत प्रसाद ने धरना स्थल पहुंचकर अनशन समाप्त करने का आग्रह करते हुए कहा कि आपलोग पंचायत समिति की बैठक में शामिल हो. बीडीओ के आग्रह के बावजूद जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि मांग पूरी होने तक धरना समाप्त नही होगा. इसके बाद अधिकारी धरना स्थल से बैरंग लौट गए. मौके पर मुखिया दिनेश महतो, अमृत कुमार चौरसिया, रमेश कुमार, तुलसी पासवान, लतीफुर रहमान, नथुनी नदाफ, शिवशंकर प्रसाद साह, पवन कुमार कर्ण, दिनेश यादव, रामबाबू साह आदि ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा की जबतक मांग पुरी नही की जाती है.अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है