फिर से दरभंगा जंक्शन के समीप काबिज हो रहे अतिक्रमणकारी
दरभंगा जंक्शन के समीप फिर से अतिक्रमणकारियों ने अपना पांव फैला लिया है.
दरभंगा. दरभंगा जंक्शन के समीप फिर से अतिक्रमणकारियों ने अपना पांव फैला लिया है. वीआइपी रोड के किनारे दुकानें सजा ली हैं. स्वाभाविक रूप से सड़क सिकुड़ गयी है. इसमें कई अस्थायी दुकानों के साथ स्थायी निर्माण भी कर लिया गया है. ताज्जुब की बात है कि आते-जाते प्रशासन की नजर पड़ने के बावजूद इस ओर कोई तवज्जो नहीं दे रहे. इसका खामियाजा आम राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि दरभंगा जंक्शन पर पैसेंजर ट्रेन के अलाव लंबी दूरी की गाड़ियों के आवागमन के कारण अन्य स्थलों की तुलना में वैसे भी भीड़ अधिक रहती है. सड़क किनारे नो-पार्किंग होने के बावजूद बसों से लेकर टेंपो व इ-रिक्शा की कतार लगी रहती है. इससे राहगीरों का यहां से गुजर पाना वैसे भी मुश्किल होता है. प्रशासन इस ओर से पूरी तरह बेखबर नजर आ रहा है. जंक्शन के सामने हराही तालाब के किनारे कई अतिक्रमणकारियों ने स्थायी निर्माण कर दुकानें सजा ली है. वहीं सड़क किनारे पूरब की ओर भी दर्जनों अस्थायी दुकानें सड़क को अतिक्रमण कर चलायी जा रही है. इन दुकानदारों न केवल सड़क पर अपनी दुकान चले रहे, बल्कि ग्राहकों के लिए बेंच व कुर्सी भी सजा रखी है. इस स्थान पर अतिक्रमण कर स्थायी निर्माण की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई दुकानदारों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर दुकान व होटल चलाने के लिए स्थायी निर्माण करा रखा था. अदालत के आदेश पर इसे खाली कराया गया था. इसके लिए प्रशासन को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी, लेकिन इस स्थल पर अतिक्रमण मुक्ति के बाद दुबारा धीरे-धीरे काबिज हो रहे अतिक्रमणकारियों की ओर तबज्जो नहीं देने के कारण इसका मनोबल बढ़ गया और अब स्थायी निर्माण भी कर लिया है. जिसका खामियाजा राहगीर भुगत रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है