17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूल्हा-दुल्हिन मंदिर निर्माण को जयपुर से लायी गयी प्रथम शीला की हुई पूजा

दूल्हा-दुल्हिन मंदिर निर्माण के लिए रविवार को शोभा यात्रा निकाली गयी.

दरभंगा. दूल्हा-दुल्हिन मंदिर निर्माण के लिए रविवार को शोभा यात्रा निकाली गयी. श्यामा धाम से जयकारों के साथ माधवेश्वर परिसर से रथ पर सवार होकर पचाढ़ी महंथ मौनी बाबा निकले. यह शोभायात्रा श्यामा मंदिर प्रांगण से निकलकर पचाढ़ी छावनी, बलभद्रपुर लहेरियासराय में संपन्न हुई. इस अवसर पर जयपुर से लायी गयी शिला को स्थापित करते हुए पातेपुर महंथ विश्वमोहन दास ने कहा कि इस मंदिर से मिथिला में श्रद्धा और भक्ति की नयी ऊर्जा का प्रसार होगा. मौनी बाबा को न्यास समिति की ओर से उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा व विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने माता की चुनरी भेंट की. मकरंदा महंथ रामशंकर दास ने वैदिक रीति से मौनी बाबा को प्रथम शिला का पूजन कराया. शोभायात्रा के दौरान श्यामा मंदिर न्यास समिति के सह-सचिव प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, डॉ अशोक सिंह, डॉ राममोहन झा, श्रवणदास, प्रो. उदयशंकर मिश्र, पंकज कुमार ठाकुर, डॉ सोमेश्वर नाथ झा दधिचि, चौधरी हेमचंद्र राय, डॉ ललन झा, अशोक झा आदि प्रमुख थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें