Darbhanga News : स्मार्ट मीटर लगाने का किया विरोध तो जेइ ने काट दी आधा गांव की बिजली

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के दौरान बिजली विभाग के कर्मियों का जगह-जगह विरोध हो रहा है. विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने पर मंगलवार को भवानीपुर पंचायत के भपुरा गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 11:55 PM
an image

सिंहवाड़ा.

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के दौरान बिजली विभाग के कर्मियों का जगह-जगह विरोध हो रहा है. विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने पर मंगलवार को भवानीपुर पंचायत के भपुरा गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर दी. इस कारण उमस भरी गर्मी में लोग हलकान हो रहे हैं. हालात यह हो गया कि मध्य विद्यालय भपुरा में कई स्कूली छात्र गर्मी से बेहोश हो गये. आधे गांव की बिजली आपूर्ति विभागीय जेइ के कहने पर मानव बल व आरआरएफ कर्मी ने ठप कर दी. मध्य विद्यालय भपुरा के प्रभारी एचएम सुनील कुमार ने बताया कि आपूर्ति बहाल करने के लिए जेइ को कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. वहीं मानव बल जितेंद्र कुमार को कॉल करने पर बताया कि स्मार्ट मीटर नहीं लगाने के कारण आपूर्ति बंद कर दी गयी है. इधर बिजली विभाग के रवैये से उपभोक्ताओं में आक्रोश है. स्थानीय संदीप साह, मो. नदीम, मेराज अली, शेख आलमगीर, मो. सलाउद्दीन, मो. शौकत, मो. जाहिद, नेयाज अहमद, पंकज साह, रंजीत साह, रामबालक साह, राजकुमार साह, सुमित्रा देवी, राजकुमारी देवी, मो. दानिश, रामदेव साह, मोजिबुर रहमान, कृष्णा साह, रामबाबु साह, मुसरी बैठा आदि ने ब्रह्मस्थान चौक के निकट एकजुट होकर आपूर्ति बंद करने के कारण जेइ के प्रति आक्रोश जताया. कहा कि गांव के पूर्वी भाग के ट्रांसफार्मर की बिजली आपूर्ति बंद कर देने से आधे गांव में आपूर्ति मंगलवार सुबह से ही ठप है. भीषण गर्मी में कई स्कूली छात्र बेहोश हो गये. शिक्षकों का भी बुरा हाल था. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि बिना उचित कारण आपूर्ति बंद हुई तो सनहपुर पावर सब स्टेशन का घेराव कर जेइ के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

इस संबंध में सनहपुर पावर सब स्टेशन के जेइ राम रतन कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने पर आपूर्ति बंद कर दी गयी है. सरकारी आदेश की लोग अवहेलना कर रहे हैं. वहीं आपूर्ति बंद करने का विभागीय आदेश के संबंध में पूछने पर उन्होंने कॉल काट दिया. इधर सिंहवाड़ा के सहायक अभियंता जीकेश कुमार ने बताया कि ऐसा नियम नहीं है, लेकिन स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने पर आपूर्ति बंद की गयी है. आपको समस्या है तो जेइ से बात कीजिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version