पौधरोपण के लिए आमजन को प्रेरित करें जीविका दीदी

विकास जीविका महिला ग्राम संगठन के तत्वावधान में अध्यक्ष निर्मला देवी की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:17 PM

बिरौल. नगर पंचायत बिरौल के वार्ड नौ बलिया में पृथ्वी जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति के विकास जीविका महिला ग्राम संगठन के तत्वावधान में अध्यक्ष निर्मला देवी की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा ने मौके पर कहा कि प्राकृतिक असंतुलन के कारण कहीं अतिवृष्टि हो रही है तो कहीं अनावृष्टि वायु व जल प्रदूषण के कारण विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो रही है. हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए व्यापक स्तर पर पेड़ लगाने हाेंगे. इसके लिए जनचेतना पैदा करने की आवश्यकता है. उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से कम से कम एक पौधे लगाने की अपील की. वहीं क्षेत्रीय समन्वयक इंद्रजीत कुमार ने दीदियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की. मौके पर नीतीश कुमार, जयराम मंडल, निर्मला देवी, आरपी रिंकू रजक, फूल देवी, प्रमिला देवी, प्रमोद ठाकुर, मुंद्रिका देवी, सविता देवी, सोनी देवी, बबीता देवी, फूल कुमारी देवी, राधा देवी, गुलाब देवी, दुर्गा देवी, खुशबू देवी आदि मौजूद थी. भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए धरती पर लानी होगी हरियाली: माधवेंद्र सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version