profilePicture

महिलाओं का जेवर पहनकर बाहर निकलना हुआ मुश्किल

शहर में एक बार फिर चेन छिनतई की घटनाएं बढ़ गयी है. महिलाओं का चेन पहनकर बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 12:05 AM
an image

दरभंगा. शहर में एक बार फिर चेन छिनतई की घटनाएं बढ़ गयी है. महिलाओं का चेन पहनकर बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. विगत 10 दिनोें में चार महिलाओं के साथ छिनतई की घटना सामने आयी है. किसी के सब्जी खरीदने तो किसी के मॉर्निंग वॉक के दौरान बदमाशों ने छिनतई की. लहेरियासराय के बलभद्रपुर में एक चिकित्सक की मां के गले से चेन स्नैचर्स सोने का चेन ले उड़े. वहीं लहेरियासराय टॉवर के पास से एक महिला के गले से सोने का चेन बदमाश छीनकर भाग निकले. इसी तरह आयकर चौराहा के पास से एक महिला के गले से सोने का चेन छीनकर बदमाश भाग निकले. शास्त्री चौक के पास से एक महिला के गले से चेन छिनतई बदमाशों ने छीन लिया. महिला सब्जी खरीद रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उसके गले से चेन लेकर भाग निकले. दो घटना लहेरियासराय तथा दो घटना नगर थाना क्षेत्र में हुई. वैसे नगर थानाध्यक्ष के अनुसार उनके पास इस तरह की शिकायत नहीं आयी है. पूर्व में आये दिन इस तरह की घटना सामने आती रहती थी. उस दौरान भी आये दिन किसी न किसी महिला के गले से सोने का चेन छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो जाते थे. हालांकि विगत लगभग पांच माह से इस तरह की घटना सामने नहीं आ रही थी. हाल के दिनों की चार घटनाएं बता रही है कि एक बार फिर चेन स्नैचर्स गिरोह सक्रिय हो गया है. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में हुए दोनों मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया था. उनसे पूछताछ भी की गयी. हालांकि कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया. लहेरियासराय थानाध्यक्ष मोहसिन आलम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version