पवन एक्सप्रेस में यात्री के बैग से नकद सहित लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

करी जंक्शन पर यात्रियों के बैग चोरी की घटना बढ़ने से यात्रियों के बीच भय का माहौल है

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 12:05 AM

मनीगाछी . सकरी जंक्शन पर यात्रियों के बैग चोरी की घटना बढ़ने से यात्रियों के बीच भय का माहौल है. पांच जून को पवन एक्सप्रेस में चढ़ने के बाद यात्री के बैग से नकद सहित लाखों के जेवरात चोर ले उड़े. पीड़ित गंगौली निवासी शंभु मिश्र ने बताया कि पांच जून को पवन एक्सप्रेस से पूरे परिवार के साथ मुंबई जा रहे थे. सकरी जंक्शन पर गाड़ी के एस-आठ बोगी में चढ़ भी गया. सामान रखने के क्रम में गाड़ी तारसराय पहुंच गयी. वहां बैग से मोबाइल निकालने लगा तो देखा कि उसके अंदर रखा दूसरा बैग गायब है. उस बैग में ज्वेलरी, नकद, पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि रखा हुआ था. इसकी शिकायत दरभंगा जंक्शन पर सपरिवार उतरकर जीआरपी थाना में की. वहां बैठे पदाधिकारी ने किसी दूसरे आदमी से आवेदन लिखवाकर दस्तखत करवा लिया. आवेदन में बैग से 55 हजार नकद, चार सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी, बाली टॉप्स सहित लाखों के जेवर का जिक्र नहीं कर केवल पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक, एटीएम का ही जिक्र किया गया. मामले में जीआरपी थाना के सरकारी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. वही सकरी जंक्शन पर पदस्थापित एएसआइ किशोर कुमार राय ने बताया कि पवन एक्सप्रेस गाड़ी आने के समय में वे अन्य केस के अनुसंधान के क्रम में दूसरे जगह गये थे. इधर गंगौली-कनकपुर के मुखिया शंकर मिश्र ने बताया कि कि पीड़ित सपरिवार दरभंगा से वापस गांव आ गये हैं. एटीएम, पासबुक से चोरों द्वारा रुपये की निकासी न कर लिया जाय, इसके लिए पहले प्रयास किया जा रहा है. वहीं पीड़ित परिवार का एफआइआर दर्ज कराने तथा समान की बरामदगी हो, इसके लिए प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version