16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घर में एक ही रात में चोरी, ले गये लाखों के जेवरात

जोगियारा पंचायत के मजरा गांव में 29 अगस्त की देर रात चोरों ने पांच लोगों के आठ कमरों में सेंधमारी कर जेवरात, कपड़े, मोबाइल व नकद उड़ा लिया.

जाले. जोगियारा पंचायत के मजरा गांव में 29 अगस्त की देर रात चोरों ने पांच लोगों के आठ कमरों में सेंधमारी कर जेवरात, कपड़े, मोबाइल व नकद उड़ा लिया. वहीं, मनोज राय के झाझन के घर में सेंधमारी करने के बाद वहां सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ते ही बिना कुछ उठाए उल्टे पांव लौट गये. इससे पूर्व चोरों ने गोपाल कामति के ईंट के घर में सेंधमारी कर दो एन्ड्रॉयड मोबाइल, छह ग्राम का एक मंगलसूत्र, छह ग्राम का ढोलना, छह ग्राम का झुमका, साड़ी, शादीशुदा पुत्री नूतन देवी का 14 भर का पायल, सात ग्राम का झुमका, नाती का तीन ग्राम का हनुमानी चोरी कर ली. वहीं, रमेश कामति के ईंट-मिट्टी व झाझन से निर्मित तीन कमरो में सेंधमारी कर 30 ग्राम का दो जोड़ी झुमका, दस ग्राम का दो ढ़ोलना, 10 ग्राम का एक मंगलसूत्र, चार ग्राम का हनुमानी, चांदी का छह भर का तीन चेन, एक मोबाइल, 22 हजार नकद व बेटी की शादी के लिए रखे सात कीमती साड़ी उठा ले गये. इधर स्व. सोनफी कामति के पुत्र दिलीप कामति के फूस के घर से 15 हजार नकद समेत 15 ग्राम का एक मंगलसूत्र, 10 ग्राम का ढोलना, पांच ग्राम का दो नाक का छक, चांदी का पायल 16 भर व बच्चा का हाथ का बाला चोरी कर ली. वहीं, स्व. सत्य नारायण सिंह के पुत्र के झांझ से निर्मित घर के दो कमरों में सेंधमारी कर पुत्री की शादी के लिए रखे 12 ग्राम का सोने की चेन, 12 ग्राम की सोने की अंगुठी, 12 ग्राम का झुमका, 25 ग्राम का कान का टॉप्स, आठ ग्राम का चार पीस नथुनी, दो जोड़ी सौ ग्राम का चांदी का पायल, 25 हजार नकद व मोबाइल उठा ले गये. चोरों ने महंगी व हल्का सामान ले लिये और बख्शा आदि को घर के पीछे फेंक दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तहकीकात कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें