अलीनगर. जगवनी गांव की सीमा के निकट डुमरी चौर में सड़क से सटे झाड़ी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मंगलवार की सुबह बरामद हुआ. मृतक की उम्र करीब 40 बतायी जा रही है. यह खबर फैलते ही भीड़ जमा हो गयी. इसकी सूचना थाना को दी गयी. इस पर पुलिस वहां पहुंची. सूचना पर एफएसएल की टीम भी पहुंची. आवश्यक प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो पायी. पहचान के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से इसे वायरल किया जा रहा है. हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि घटना को कहीं और अंजाम देने के बाद शव यहां लाकर फेंक दिया गया है. उल्लेखनीय है कि मृतक का सिर मुंडा हुआ था. क्लीन सेव था. बैगनी रंग का छींटदार रेडीमेड फुल शर्ट, रेमंड कम्पनी के ब्लू रंग का रेडीमेड पैंट और कमर में काले रंग का बेल्ट था. उसने जेनऊ भी धारण कर रखा था. एक पैर में खाकी रंग का जूता व मौजा था व दूसरे पैर का जूता शव से करीब दस फीट की दूरी पर खेत में फेंका हुआ था. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे. चेहरा सूजकर काला हो गया था. गले पर भी निशान थे. पुलिस ने शरीर, हाथ आदि खुलवाकर देखा तो काफी जगहों पर चोट के निशान मिले. शव पोस्टमार्टम में भेजने तक घटनास्थल पर थानाध्यक्ष विनय मिश्र, बहेड़ा पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार मंडल, सब इंस्पेक्टर मौसम, सब इंस्पेक्टर रूपा कुमारी, एएसआइ विकास कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है