झांसा देकर 11 लाख की ठगी, मामला दर्ज
काजीपुरा निवासी अकिल शहनवाज की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के काजीपुरा निवासी अकिल शहनवाज की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनका कहना है कि वह दवा का व्यवसाय करते हैं. दो माह पूर्व उनके मोबाइल पर एक ग्रुप से जुड़ने का मैसेज आया. यह ग्रुप ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ था. इस वजह से वह इस ग्रुप से जुड़ गये. यह ग्रुप शेयर मार्केट के विषय में जानकारी दे रहा था. बाद में उन्हें एक नये ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा गया. इस ग्रुप से जुड़ने के बाद उन्हें एक ओटीसी अकाउंट खोलने के लिए कहा गया. उन्होंने अकाउंट खोलकर दो लाख रुपए का ट्रेड किया. इसके बाद मंगाने पर उनके अकाउंट में दो लाख 13 सौ 75 रुपया भेजा गया. कंपनी पर विश्वास होने पर उन्होंने 11 लाख 20 हजार रुपया कंपनी के द्वारा ट्रेड में लगा दिया गया. बाद में रुपया वापस मांगने पर कहा गया पहले लोन का रुपया वापस करो. आवेदनकर्ता का कहना है कि कंपनी की ओर से लोन मेरे ओटीसी अकाउंट में दिया गया था और कहा गया था कि रुपया ओटीसी अकाउंट में आने के बाद लौटा देना. उनका कहना है कि उन्हें लग रहा है कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गये है. इस संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है