जिला परिषद उपाध्यक्ष बनीं अरुणा झा

जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर अरुणा झा निर्विरोध निर्वाचित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:03 PM

दरभंगा. जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर अरुणा झा निर्विरोध निर्वाचित हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीएम राजीव रोशन ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौपा. इससे पहले डीएम की अध्यक्षता में जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर विशेष बैठक समाहरणालय में बुधवार को हुई. कुल 46 में से 36 जिप सदस्य बैठक में उपस्थित थे. एक मात्र जिप सदस्य अरुणा देवी ने अपनी उम्मीदवारी दी. एकल उम्मीदवार होने के कारण अरुणा झा को जिला परिषद उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया गया. बैठक के बाद जिप सदस्यों के साथ बाहर निकली नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अरुणा झा ने जीत का श्रेय जिप अध्यक्ष सीता देवी सहित सभी जिप सदस्यों को दी. कहा कि विकास को गति प्रदान करने में उनका सहयोग रहेगा. जिप सदस्य धीरेंद्र मिश्र, सागर नवदिया, अवधेश यादव ने कहा कि उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन संघर्ष की जीत है. मौके पर जिप सदस्य हरिमोहन यादव, धर्मेंद्र झा, ललित पासवान, दिनेश राम, अमरनाथ शर्मा, अमित ठाकुर, धीरज झा, अजय यादव, पूनम मणि शर्मा, सुमित्रा देवी, आशा देवी, फूलबाबु लालदेव, हकीकुल, हबीबुल्लाह हाशमी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version