14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा की कुर्सी गयी

जिप उपाध्यक्ष ललिता झा पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया.

दरभंगा. जिप उपाध्यक्ष ललिता झा पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया. जिला परिषद सभागार में प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सोमवार को विशेष बैठक बुलायी गयी थी. जिप अध्यक्ष सीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में माैजूद 40 में से 34 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. जबकि 06 सदस्य प्रस्ताव के विरोध में वोटिंग किय. इस तरह से छह के मुकाबले 34 मतों से प्रस्ताव पास कर दिया गया. बैठक से जिप उपाध्यक्ष ललिता झा अनुपस्थित रही. जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी चित्रगुप्त कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर विशेष बैठक बुलाई गई थी. सर्वप्रथम उपाध्यक्ष पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सदस्यों ने चर्चा की. इसके बाद मत विभाजन हुआ. कहा कि विशेष बैठक से संबंधित प्रोसीडिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को उपलब्ध करायी जाएगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्तर से उसे राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग फिर उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन के लिये तिथि तय करेगा. जिप अध्यक्ष गीता देवी ने कहा कि उपाध्यक्ष की कुर्सी तत्कालीन अध्यक्ष रेणु देवी के साथ ही चली जाती. तिकड़म की वजह से उपाध्यक्ष की कुर्सी अब तक बचती रही. जिप सदस्य अरुणा देवी ने कहा कि तानाशाही के कारण कई जिप सदस्यों को जेल जाना पड़ा था. जिप सदस्य सागर नवदिया ने कहा कि पूर्व जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष नियम परिनियम को धत्ता बता कर मनमानेपन से सदन चला रहे थे. कहा कि अरुणा देवी को जिप उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया जायेगा. जिप सदस्य लाल सिंह ने कहा कि उपाध्यक्ष ललिता झा 36 मतों से जीत कर कुर्सी पाई थी. आज 34 मतों से पिछड़ गई है. अब आगामी चुनाव का इंतजार है. ललिता झा निश्चित रूप से पुनः जीत दर्ज करेगी. पूर्व जिप अध्यक्ष रेणु देवी ने कहा कि विशेष बैठक में चर्चा के दौरान उपाध्यक्ष ललिता झा पर लगाया गया सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें