Loading election data...

निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर

निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:35 PM

दरभंगा. निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. मतदान केन्द्रों पर अर्द्वसैनिक बलों को तैनात किया जा रहा है. साथ ही पुलिस के जवान भी तैनात नजर आयेंगे. विभागीय सूत्रों की माने तो प्रत्येक थाने में दो-दो क्यूआरटी टीमें गठित की गयी है. फ्लाइंग स्कवाड, स्टैटिक टीम व क्लस्टर टीम भी बनी है. ये टीमें मतदान के दिन भ्रमण पर रहेगी. इसके अलावा विभिन्न कंपनियों के लगभग छह हजार अर्द्वसैनिक बल के जवान निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर तैनात रहेंगे. अन्य सात जिलों से पुलिस टीम बुलायी गयी है. अर्द्वसैनिक बल के जवानों के साथ पुलिस के जवान व अधिकारी लगातार मतदान केन्द्रों का पर्यवेक्षण कर रहे हैं. फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया जा रहा है. अन्य जिलों से लगने वाली सीमा को सील कर दिया गया है. जिले में बनाये गये 49 चेकपोस्ट एवं नाका एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र में 49 चेकपोस्ट, नाका काम कर रहा है. वहां पुलिस अधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति कर अवैध आग्नेयास्त्र, शराब की बरामदगी एवं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अभी तक 1511 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 12 देशी पिस्टल व कट्टा, 33 कारतूस, सात देसी बम बरामद किया गया है. 16 शस्त्रों की अनुज्ञप्ति रद्द की गयी है. 9020 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. सीसीए-3 के तहत 96 लोगों पर कार्रवाई हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version