13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: जिला शिक्षा उपनिदेशक पहुंचे शिक्षा भवन, संभागों के कामकाज को देखा

Darbhanga News:जिला शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) सत्येंद्र कुमार सोमवार की दोपहर 12 बजे करमगंज स्थित शिक्षा भवन पहुंचे.

Darbhanga News: दरभंगा. जिला शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) सत्येंद्र कुमार सोमवार की दोपहर 12 बजे करमगंज स्थित शिक्षा भवन पहुंचे. डीइओ कक्ष में सभी संभाग से संबंधित संचिका, पंजियों के अलावा लोक शिकायत, जन शिकायत, लोक अदालत, आरटीआइ, आरटीइ, लॉग बुक आदि का अवलोकन किया. संचिका व पंजियों के रख-रखाव को देखा. पदाधिकारी व कर्मियों को कई आवश्यक सुझाव दिये. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर जिले में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की. मौके पर डीइओ समर बहादुर सिंह, एसएसए डीपीओ रवि कुमार एवं स्थापना डीपीओ संदीप रंजन उपस्थित थे. लगभग पांच घंटा तक डीइओ कक्ष में बैठकर आरडीडीइ ने फाइलों का अवलोकन किया. माध्यमिक शिक्षा डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर राज्य सूचना आयोग पटना में होने की वजह से उपस्थित नहीं बताये गये.

मेनू के अनुसार सुनिश्चित हो एमडीएम

आरडीडीइ ने एमडीएम संभाग द्वारा संचालित भोजन के मेनू पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की. एनजीओ द्वारा संचालित एमडीएम से संबंधित संचिकाओं का भी अवलोकन किया. बच्चों को मीनू के अनुसार ही पौष्टिक, स्वस्थ व ताजा भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि विद्यालयों में किचेन तैयार हो रहे हैं. भोजन संबंधित विद्यालय के स्कूल प्रधान व सहायक शिक्षक चखकर ही बच्चों को परोसे. एनजीओ के माध्यम से वितरित एमडीएम को भी चखने के उपरांत ही बच्चों को भोजन के लिए आमंत्रित करें.

निर्देशों का किया जायेगा अनुपालन- डीइओ

डीइओ ने बताया कि यह रुटीन निरीक्षण था. सभी कर्मी ससमय उपस्थित थे. विद्यालय के विकास व बुनियादी सुविधा से संबंधित सभी संचिका व रोकड़ पंजी अपडेट था. कहा कि आरडीडीइ ने कई सुझाव दिए. निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा. मौके पर वरीय लिपिक परवेज अहमद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें