जिले के पांच थाना में बनाये गये नये अध्यक्ष
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने आठ पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है.
दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने आठ पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. पांच को थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसएसपी ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय (कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग), पटना के आदेश के आलोक में पुलिस अधिकारियों को दो चरण में आइएसटीपी-टू प्रशिक्षण के लिए चिह्नित किया गया है. इस आलोक में जिला के 16 पुलिस अधिकारियों (12 पुनि व चार पुअनि) को प्रशिक्षण के लिए बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर भेजा जा रहा है. इस वजह से जिले के पांच थानाध्यक्षों की रिक्ति हुई है. इन स्थानों पर नयी नियुक्ति की गई है.
शैलेश कुमार को बनाया गया विशनपुर का थानाध्यक्ष
पुलिस कप्तान ने बताया कि पुअनि सह तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार को विशनपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. बिरौल थाना के पुअनि अंकित कुमार को तिलकेश्वर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. सोनकी थानाध्यक्ष सह पुअनि रुदल कुमार को हायाघाट का थानाध्यक्ष, बहेड़ा थाना में पदस्थापित पुअनि वसंत कुमार को सोनकी थानाध्यक्ष बनाया गया है. वाजितपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार को सिमरी का थानाध्यक्ष, कमतौल थाना में पदस्थापित पुअनि मुकेश कुमार को वाजिदपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. शुभंकरपुर टीओपी प्रभारी पुअनि धर्मेंद्र कुमार हंसदा को रैयाम का थानाध्यक्ष, घनश्यामपुर थाना में पदस्थापित पुअनि आलोक कुमार को अनुसूचित जाति जनजाति थाना का अध्यक्ष बनाया गया है.
जन्माष्टमी पर विधि व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट
दरभंगा. जन्माष्टमी पर विधि व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. जगह-जगह पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों की तैनाती की गई है. एसएसपी की ओर से सभी थानाध्यक्ष को लगातार गश्त करने का निर्देश दे रखा है. निर्देश के आलोक में थाने के अधिकारी लगातार गश्त कर रहे थे. चौक- चौराहा पर पुलिस अधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त है. वरीय अधिकारी भी लगातार मॉनीटरिंग कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है