दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन ने बताया है कि लोक सभा चुनाव के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनावी व्यय पर नियंत्रण, पर्यवेक्षण, आर्थिक अपराध पर नियंत्रण एवं कार्रवाई, अभ्यर्थियों द्वारा सभा, जुलूसों आदि पर किये जा रहे व्यय आदि की निगरानी के लिये 48 चेकपोस्ट चिन्हित करते हुए वहां स्टैटिक सर्विलांस टीम सहित वीडियोग्राफर को प्रतिनियुक्त किया गया है. कहा कि चुनाव होने तक 24 घंटे चेक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच की जाएगी. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला पाये जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है