Loading election data...

जिले में छिनतई की घटना में अचानक वृद्धि, सीधे गोली मार दे रहे अपराधी

जिले में छिनतई की घटनाओं में अचानक वृद्धि हो गयी है. छिनतई के दौरान अपराधी सीधे गोली मार दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 11:58 PM

दरभंगा. जिले में छिनतई की घटनाओं में अचानक वृद्धि हो गयी है. छिनतई के दौरान अपराधी सीधे गोली मार दे रहे हैं. इससे शाम होते ही यात्रा पर निकलने वाले राहगीरों में एक बार फिर दशहत फैलने लगा है. रात में यात्रा करने से लोगों को डर लगने लगा है. हनुमाननगर के बाद सिंहवाड़ा व बहादुरपुर में लगातार घटित घटनाएं इसके गवाह हैं. अपराध के ग्राफ में इजाफा पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. एक घटना को पुलिस सुलझाने की कोशिश कर ही रही होती है कि दूसरी वारदात हो जाती है. लगातार हो रही घटनाएं पुलिस की गश्त पर भी सवालिया निशान लगा रहा है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की ओर से लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान व नियमित गश्ती का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया जाता रहता है. हालांकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुलिस अधिकारियों पर एसएसपी के निर्देश का कोई खास असर नहीं हो रहा. छह जून की रात शोभन-एकमी बाइपास पर शिक्षक वीरेंद्र यादव को गोली मारकर बदमाशों ने बैग व मोबाइल लूट लिया. ठीक इसके अगले दिन सात जून को दिनदहाड़े बदमाशों ने गायघाट थाना क्षेत्र निवासी प्राइवेट बैंक कर्मी अमित कुमार की भाभी का मंगलसूत्र छीन लिया. साथ ही अमित कुमार के पैर में गोली मार दी. इससे पूर्व पिछले माह हनुमाननगर के मोरो थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे दंपत्ति के साथ छिनतई की गयी. बाइक पर बैठी महिला को अपराधियों ने गोली मार दी. तीनों मामले में पुलिस के हाथ कुछ विशेष नहीं लगी है. इस बीच चौथा मामला सामने आ गया. 11 जून को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव के पास बदमाशों ने एक निजी बैंक कर्मी से सवा लाख रुपये लूट लिये. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहपुर निवासी दीपक कुमार बैंक के कलेक्शन का पैसा लेकर घरारी से दरभंगा जा रहा था. इसी दौरान अम्माडीह के पास बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. चारों घटनाओं के उद्भेदन में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. शोभन-एकमी बाइपास वाली घटना में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया. हालांकि सभी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. लोगों का कहना है कि बदमाश लगातार घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को अलर्ट कर दिया गया है. नियमित गश्ती का सख्त निर्देश दिया गया है. इस संबंध में सिटी एसपी व सदर एसडीपीओ को भी निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version