जिले में हुई 79 प्रतिशत धान की रोपनी, डीएम ने मांगी रिपोर्ट

समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन के अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:50 PM

दरभंगा. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन के अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक में विधायक मिश्रीलाल यादव एवं मुरारी मोहन झा आदि शामिल थे. विधायकों ने कहा कि सभी किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरक बिक्री सुनिश्चित हो. डीएम ने कहा कि उर्वरक की कोई कमी नहीं है. सभी किसानों को सही मूल्य पर उर्वरक मिलेगा. किसानों को उर्वरक लेने में कोई कठिनाई नहीं हो, इसे लेकर दुकानदार स्टॉक और निर्धारित दर प्रदर्शित करें. जिला कृषि पदाधिकारी विपिन बिहारी सिन्हा ने बताया कि 79 प्रतिशत धान की रोपनी की जा चुकी है. डीएम ने इसे पुन: सत्यापन कर प्रतिवेदन देने को कहा. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि डीजल अनुदान के लिये 750 रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है. बताया गया कि बीज वितरण 99 प्रतिशत कर दिया गया है. डीएम ने आकस्मिक फसल योजना की भी तैयारी करने को कहा. डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को उर्वरक दुकानों पर लगातार छापेमारी जारी रखने का निर्देश दिया. कहा कि छापेमारी के दौरान किसानों से बात करें कि यूरिया उचित मूल्य पर मिल रहा है या नहीं. जो डीलर निर्धारित दर से अधिक पर उर्वरक की बिक्री करेंगे, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि यूरिया 266.50 रुपये प्रति पैकेट, डीएपी का 1350 रुपए प्रति पैकेट, एमओपी 1550 रुपये प्रति पैकेट, एनपीकेएस 1325 रुपये प्रति पैकेट एवं एसएसपी का 520 रुपये प्रति पैकेट निश्चित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version