जिले में प्रवेश मार्गों पर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, आने वालों पर विशेष निगाह

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव से पूर्व तैयारी को लेकर जिले की पुलिस लगातार सक्रिय है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:14 PM

दरभंगा. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव से पूर्व तैयारी को लेकर जिले की पुलिस लगातार सक्रिय है. जिले के प्रवेश मार्गों पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं. वहां पर विशेषकर आने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि मादक पदार्थो, हथियारों की तस्करी व अवैध कैश के आवागमन को रोका जा सके. जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आयेगा, चेकपोस्ट पर सख्ती बढ़ती जायेगी. बताया जाता है कि जिला व पुलिस प्रशासन ने मतदान के नजदीक आने के समय तक प्रवेश मार्गो को सील करने का निर्णय लिया है. सीमावर्ती जिले की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ज्वाइंट को-आर्डिनेशन बैठक की जाएगी. वर्तमान में मब्बी, विशनपुर, सिमरी, बिरौल, भालपट्टी, रैयाम आदि थाना क्षेत्र में चेकपोस्ट बनाया गया है. एसएसपी ने किया था औचक निरीक्षण तीन दिन पूर्व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने अंतर जिला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया था. सबसे पहले उन्होंने विशनपुर थाना में पड़ने वाले चेकपोस्ट को देखा. वाहन चेकिंग से संबंधित कई निर्देश दिये. जांच की गयी वाहनों के संबंध में की गयी कार्रवाई को रजिस्टर में मेंटेन करने को कहा. वहां से वे सिमरी थाना स्थित अंतर जिला चेक पोस्ट पहुंचे थे. वहां भी थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिये. मब्बी-कमतौल मार्ग पर नहीं दिखता गश्त वैसे तो एसएसपी की ओर से वाहन चेकिंग व गश्ती को लेकर सभी थानाध्यक्ष को निर्देश जारी है, लेकिन कई इलाके में इसका सही से अनुपालन होता नहीं दिख रहा. लोगों का कहना है कि विशेषकर मब्बी-कमतौल मुख्य मार्ग पर गश्त नजर नहीं आ रही. मखनाही तक यह मार्ग मब्बी थाना में आता है. वहां से आगे का मार्ग कमतौल थाना क्षेत्र में पड़ता है. लोगों का कहना है कि विशेष कर कमतौल थाना क्षेत्र में आने वाले मार्ग पर गश्त कम होती है. गोपालपुर गुमती के पास कभी-कभी एक- दो पुलिस के जवान जरूर नजर आ जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version