जिले में भीषण गर्मी व उमस से तीन स्कूली बच्चे हुए बेहोश
भीषण गर्मी एवं उमस के कारण स्कूली बच्चों के बेहोश होने की घटना लगातार सामने आ रही है.
दरभंगा. भीषण गर्मी एवं उमस के कारण स्कूली बच्चों के बेहोश होने की घटना लगातार सामने आ रही है. बुधवार को कई स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की घटना सामने आई. इस कारण संबंधित स्कूलों में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. मध्य विद्यालय रतवारा की छात्रा गायत्री कुमारी सुबह 9.30 बजे अत्यधिक गर्मी के कारण क्लास रूम में बेहोश हो गयी. पहले उसे उल्टी हुई तथा फिर चक्कर खाकर गिर गयी. इसी समय छठी कक्षा का छात्र धीरज कुमार भी बेहोश हो गया. विद्यालय प्रधान मुकेश कुमार ने बताया की अत्यधिक गर्मी के कारण दोनों बच्चे बेहोश हो गये. बच्चों को पानी का छींटा मारकर होश में लाया गया. ओआरएस का घोल पिलाने के बाद स्थिति सामान्य होने पर दोनों को घर भेज दिया गया. वहीं जाले प्रखंड के मध्य विद्यालय सहसपुर में तीसरी कक्षा की छात्रा संध्या कुमारी भीषण गर्मी के कारण बेहोश हो गयी. शिक्षकों ने चेहरे पर पानी का छींटा मारकर उसे होश में लाया. बाद में उसे घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है