हर व्यक्ति घर, समाज तथा जिले से नशा को हटाने का लें संकल्प

डीएम राजीव रौशन के अध्यक्षता में विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र थीम के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:54 PM

दरभंगा. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन के अध्यक्षता में विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र थीम के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. डीएम ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. युवा पीढ़ी एवं अन्य उम्र के लोगों को शपथ दिलायी कि अपने देश को विकसित एवं नशा मुक्त बनाने के लिए सब लोग हर संभव प्रयास करेंगे. डीएम ने कहा कि नशा नाश का जड़ है. प्रत्येक लोग अपने परिवार से, समाज से एवं जिले से नशा को हटाने के लिए कृत संकल्पित हों. कहा कि बिहार सरकार पहले से ही इस बात के लिए कृत संकल्पित है. बिहार में मद्यनिषेध की नीति लागू है, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए बेहतर प्रयास हो सके. सामाजिक सुरक्षा कोषांग की एडीएसएस नेहा कुमारी ने कहा कि सभी युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग इस अभियान का नेतृत्व करें. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई केवल सरकार या कुछ संगठनों की जिम्मेदारी नहीं रहे, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी हो. कार्यक्रम के उपरांत डीएम ने समाहरणालय परिसर में एक पौधा मां के नाम लगाया. अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर, डीइओ समर बहादुर सिंह, सहायक सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version